Breaking

Thursday 27 July 2017

माइंड ब्लोइंग है यह तसवीर, छुपा है इसमें ऐसा कुछ जिन्हें देखकर होश उड़ जायँगे

3डी फ़िल्म का नाम तो सबों ने सुना होगा। इसे देखने के लिए एक विशेष चश्मे की जरूरत होती है। लेकिन यहाँ कुछ ऐसे 3डी तस्वीरों को दिखाये गयें हैं जिन्हें देखने के लिए आपको किसी चश्मे की जरूरत भी नही पड़ेगी है। इसे सिर्फ अपनी आँखों से ही खास तरीके से देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इस तरह के तस्वीरों को स्टेरियोग्राम्स (Stereograms) कहा जाता। इस तरह के तस्वीरों को 3डी चश्मे से आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन अगर आप पूरी तरह से रिलैक्स होकर और दिमाग को इसके ऊपर केन्दित करेंगे तो बिल्कुल देख सकते हैं। इस तरह से थोड़ी दिमाग का भी कसरत हो जाएंगे।
सबसे पहले इस तस्वीर को बड़ा करले फिर इसके मध्य मे अपनी नाक को रख ले। दोनों आंखों को नाक के केंद पर केंद्रित करें और धीरे- धीरे दूर ले जायें लगभग 10 इंच तक, आपके नज़रों के सामने एक नई तस्वीर उभरकर सामने आयगी।

Google/3d focus mind

जिराफ़ दिखा गया हो तो अगली तसवीर भी देख लें

Google/3d focus mind

तितली दिख जाय तो बात देना

Google/3d focus mind

यहाँ आपने दो डायनासोर को ढूंढ लिया हो तो आगे बढ़ें

Google/3d focus mind

कप में क्या है, मिल जाय तो लाइक करके दोस्तों के पास भी शेयर इसे करें।

No comments:

Post a Comment