Breaking

Friday 15 December 2017

इस वर्ष पृथ्वी की तरह 7 नए ग्रहों की खोज, सबसे अधिक जीवन की संभावना इस ग्रह पर


क्या हम इस अनन्त अंतरिक्ष मे अकेले हैं या पृथ्वी से परे भी कहीं दूसरी ग्रह पर जीवन मौजूद है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए सदियों से दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। आज बड़े-बड़े टेलिस्कोप कई प्रकाश वर्ष दूर तक निगाहें टिकाए हुए हैं। सुदूर अंतरिक्ष से आते हुए छोटी सी छोटी रेडियो सिग्नल्स को पकड़ने के लिए बड़े-बड़े एंटीना लगे हुए हैं। हर साल टेक्नोलॉजी में नए बदलाव किए जाते हैं परग्रही की खोज में, और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिलती है। इस वर्ष 2017 में सात नए ग्रहों की खोज की गई है जो पृथ्वी के आकार जैसा ही है। खगोल वैज्ञानिकों को इस खोज से दूसरे ग्रहों पर जीवन की होने की काफी उम्मीद है।
पृथ्वी से 39 प्रकाशवर्ष दूर स्थित ट्रैपिस्ट-1 नामक सौरमंडल में सात ऐसे ग्रहों की खोज हुई है जिनकी तुलना पृथ्वी से की जा रही है। सबसे पहले 2010 में वैज्ञानिकों को ग्रहों की खोज करते हुए यह तारा मिला था, तभी से इस पर नजर रखी गई थी।
मई 2016 में पहली बार ट्रपपिस्ट टेलिस्कोप के टीम को यहां तीन शीतोष्ण चट्टानी ग्रह मिलें थे। फिर 2017 में उन्हें 4 और नए ग्रह मिलने के बाद फरवरी में वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह घोषणा किया कि ट्रैपिस्ट-1 के पास सबसे अधिक पृथ्वी के आकार वाले ग्रह हैं जो अबतक की खोज में एक जगह में पाया गया है। यहाँ सात पृथ्वी के आकार वाले ग्रह हैं जिनमें कम से कम तीन ग्रह पर पानी तरल अवस्था मे मौजूद है। इन तीन ग्रहों पर समुद्र होने की भी ज्यादा संभावना है।

ट्रैपिस्ट-1 के सात ग्रह


Copyright Holder: Tricky News
ट्रैपिस्ट (Trappist)-1b :- ट्रैपिस्ट-b का कक्षीय काल (Orbital period) 1.51 दिन, तारे से इसकी दूरी 0.011AU, रेडियस 1.09R अर्थ और इसका मास 0.85M अर्थ है।


Copyright Holder: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1c :- ट्रैपिस्ट-1c का कक्षीय काल 2.42 दिन, तारे से दूरी 0.015AU, रेडियस 1.06R अर्थ और इसका मास 1.38M अर्थ है।


Copyright Holder: Tricky News: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1d :- इसका ऑर्बिटल पीरियड 5.04 दिन है। तारे से इसकी दूरी 0.021AU, रेडियस 0.77R अर्थ और मास 0.41M अर्थ है।

Copyright Holder: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1e :- इसका कक्षीय काल 6.10 दिन है। अपने तारे से इसकी दूरी 0.028AU, त्रिज्या 0.92R अर्थ और मास 0.62M अर्थ है।

Copyright Holder: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1f :- ट्रैपिस्ट-1f का कक्षीय काल 9.21 दिन है। अपने सूर्य से इसकी दूरी 0.037AU है, अर्धव्यास 1.04R EARTH और मास 0.68M अर्थ है।


Copyright Holder: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1g :- इसका कक्षीय काल 12.38 दिन है, अपने तारे से दूरी 0.045AU है। इसका रेडियस 1.04R अर्थ है यह मास 0.68M अर्थ है।


Copyright Holder: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News: Tricky News
ट्रैपिस्ट-1h :- इसका कक्षीय काल 20 दिन है, यह अपने तारे से 0.06AU दूरी पर स्थित है। इसका रेडियस 0.76R अर्थ है।
ट्रैपिस्ट-1e, ट्रैपिस्ट-1f और ट्रैपिस्ट-1g ये तीन ग्रहों पर पानी तरल अवस्था मे है, वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां जीवन संभव है। यहां मौजूद सात ग्रहों में से ट्रैपिस्ट-1b को छोड़कर छः का धरातल का तापमान 0 से 100 डिग्री सेल्सियस तक का हो सकता है। इसके अलावा इन में से एक पर ट्रैपिस्ट-1f पर उम्मीद की जा रही है कि यहां पृथ्वी जैसा ही वातावरण और पानी होगा और सम्भवतः जीवन फल-फूल रहा होगा।

No comments:

Post a Comment