Breaking

Friday 16 June 2017

दुनियां का एक ऐसा खूबसूरत गांव जहां जाने के बाद लौटने का मन नहीं करेगा

इस दुनिया को अगर सच्चे और खुशी मन से देखा जाए तो आपको असली खूबसूरती देखने को इस धरती पर ही मिल जाएंगे। यहां कुछ ऐसे भी जगह मौजूद हैं जो अपने अनूठे सुंदर रंग-रूप और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण स्वर्ग से कम नहीं है।
Image: Ganvie village in South Africa

ऐसा ही धरती का एक छोटा सा बेहद सुंदर गांव है, जो अपने सौंदर्य के कारण दुनियां में जाना जाता है। जिस के बारे में बात की जा रही है वह एक ऐसा गांव है जो पूरा का पूरा झील के ऊपर बसा हुआ है।
Image: Ganvie village in South Africa

पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन में एक गांव ऐसा है जो पूरी तरह झील के ऊपर बसा हुआ है। 20 हजार की आबादी वाला गेनवी (Ganvie) नाम का यह गांव नोकाऊ झील पर स्थित है।
Image: Ganvie village in South Africa

यहां के ज्यादातर लोगों का घर झील के ऊपर बसा हुआ है, इसे झील पर बसा हुआ अफ्रीका का सबसे बड़ा गांव माना जाता है। पर्यटक इस गांव को देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं, अफ्रीका के स्थानीय लोगों का कहना है कि 16 वीं और 17 वीं शताब्दी मे तौफीनॉ समुदाय के लोगों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए यहां बसने का फैसला किया था।
Image: Ganvie village in South Africa

गोंना (Gonna) नाम के जनजाति इन लोगों को गुलाम बनाने के लिए यहाँ आते थे लेकिन धार्मिक मान्यताओं के कारण वे पानी मे प्रवेश नहीं करते थे। जिसके कारण तौफीनॉ समुदाय के लोग गुलाम होने से बच जाते थे।
Image: Ganvie village in South Africa

लंबे समय तक रहने के कारण यहां के लोगों ने पानी के ऊपर ही अपनी संस्कृति को विकसित कर लिया। यहां के कई घर होटल, रेस्तरां, होटल पानी से कई फुट ऊपर लकड़ी से बने हुए हैं।
Image: Ganvie village in South Africa

यहां का बाजार सबसे अनोखा है, जो झील के ऊपर तैरते हुए लगते हैं, गांव के पास में ही एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा है, जिस पर स्कूल बनाए गए हैं।
Image: Ganvie village in South Africa

हालांकि स्कूल के लिए भी इस जमीन को उन्होंने खुद तैयार किया है, इसके लिए उन्होंने नावों पर की मिट्टी भर-भर कर लाए और एक टीला बनाया।

No comments:

Post a Comment